Homeअजमेर23 साल से फरार घोषित अपराधी गिरफ्तारः पुलिस ने हरियाणा से दबोचा,...

23 साल से फरार घोषित अपराधी गिरफ्तारः पुलिस ने हरियाणा से दबोचा, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज

अनिल कुमार

स्मार्ट हलचल|ब्यावर सदर थाना पुलिस ने 23 साल से फरार घोषित एक अपराधी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। यह अपराधी हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित था। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।

पुलिस के अनुसार कल्ला उर्फ कश्मीरा सिंह (50) पुत्र वैधप्रकाश निवासी शफीपुर (ठिठ), थाना बैरी, जिला झज्जर, हरियाणा को 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया।

वह थाना ब्यावर सदर के प्रकरण में धारा 307 भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट के तहत वांछित था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा और पुलिस उप अधीक्षक राजेश कसाणा के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक गजराज सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने लगातार प्रयास, तकनीकी और स्थानीय सूचनाओं के संकलन के बाद फरार आरोपी की लोकेशन का पता लगाया।

आरोपी घटना के बाद से ही फरार था और लगातार पुलिस की पकड़ से बच रहा था। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES