नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/ विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर थाने में बड्डनलाल पुत्र सरदार सिंह जाति गुर्जर निवासी खेडला ने सलेमपुर थाने मामला दर्ज करवाया था कि मेरा मकान खेड़ला में तालचीडी रोड़ पर स्थित है कि मेरे मकान में दिनांक 30/10/2023 को रात में दो व्यक्ति चोरी की नियत से घर में घुसकर मोबाइल चुरा लिया था और पत्नी की सोने की चैन खोलने की कोशिश कर रहे थे तभी मेरी पत्नी की अचानक नींद खुल गई और वो चिल्लाने लगी जिससे हम दोनों भाईयों की नींद भी खुल गई थी लेकिन जब तक वो दोनों चोर भाग निकले और घर में रखा एक थैला जिससे ले गए जिसमें मोबाइल का बिल, आधार कार्ड,पैन कार्ड रखा हुआ था जिससे भी साथ ले गए वो तालचीडी रोड़ की तरफ अपाची सफेद मोटरसाइकिल से भाग निकले जिस मोटरसाइकिल का नम्बर RJ 02 ZS0025 था उक्त प्रकरण में मु.नं.220/2023 धारा 457,380 मामला दर्ज कर लिया था।सलेमपुर थाना अधिकारी हरेन्द्र सिंह ने टीम गठित कर प्रेम सिंह पुत्र बदन सिंह जाति जाटव उम्र 32 निवासी धुरसी का पुरा तन रिजवास थाना सुरोठ जिला करौली को दिनांक 31/10/2023 को गिरफ्तार कर लिया था जिसके कब्जे से उक्त घटना में काम ली गई। मोटरसाइकिल जप्त की प्रेमसिंह की माल तलाशी ली गई तो पाया गया कि परिवादी बड्डनलाल के आधार कार्ड,पैन कार्ड और पत्नी का आधार कार्ड बरामद किया। गया और दूसरा आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरू एक शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर अन्य थानों में 4 मामले दर्ज हैं वो उक्त घटना से फरार चल रहा था जिसको दिनांक 19/03/2025 को विशेष टीम गठित करके दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।