Homeराजस्थानअलवरकाफी समय से अपराधी की थी तलाश,criminal social media

काफी समय से अपराधी की थी तलाश,criminal social media

मेले में सोशल मीडिया पर लाइव आने से पुलिस ने ट्रेक कर दबोचा

 गोसाई राम गर्वा
बायतु ।स्मार्ट हलचल/बायतु थाना क्षेत्र के खेमा बाबा मेले में पुलिस को काफी समय से अपराधी की तलाश थी । जिसको लेकर बायतु पुलिस टीम की नजर मेले में आने वाले वांछित अपराधियों पर भी जोधपुर कमिश्नरेट के एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के मुकदमे में वांछित मुलजिम शेरा राम पुत्र जगुराम बेनीवाल निवासी NDKD बायतु को पुलिस ने किया गिरफतार।
मुलजिम खेमा बाबा मैले में घूमता हुआ आया सोशल मीडिया पर लाइव आने से पुलिस थाना बायतु की टीम ने ट्रेस कर तुरंत दबोचा । दरअसल मुलजिम की काफी समय से तलाशी चल रही थी । जिसको लेकर बायतु पुलिस ने पूछताछ के बाद जोधपुर सिटी पुलिस टीम को किया सुपुर्द।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES