मेले में सोशल मीडिया पर लाइव आने से पुलिस ने ट्रेक कर दबोचा
गोसाई राम गर्वा
बायतु ।स्मार्ट हलचल/बायतु थाना क्षेत्र के खेमा बाबा मेले में पुलिस को काफी समय से अपराधी की तलाश थी । जिसको लेकर बायतु पुलिस टीम की नजर मेले में आने वाले वांछित अपराधियों पर भी जोधपुर कमिश्नरेट के एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के मुकदमे में वांछित मुलजिम शेरा राम पुत्र जगुराम बेनीवाल निवासी NDKD बायतु को पुलिस ने किया गिरफतार।
मुलजिम खेमा बाबा मैले में घूमता हुआ आया सोशल मीडिया पर लाइव आने से पुलिस थाना बायतु की टीम ने ट्रेस कर तुरंत दबोचा । दरअसल मुलजिम की काफी समय से तलाशी चल रही थी । जिसको लेकर बायतु पुलिस ने पूछताछ के बाद जोधपुर सिटी पुलिस टीम को किया सुपुर्द।