बानसूर। स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर कई थानों में आठ से अधिक मामले दर्ज हैं। थानाप्रभारी सुरेंद्र मालिक ने बताया कि गत वर्ष गांव जकोपुर थाना कोटकासिम में बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से घर में घुसकर मारपीट एवं फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच बानसूर थाना प्रभारी को सौपी। इस मामले में थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए 8 माह से फरार चल रहे 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश अमन उर्फ अम्मू गुर्जर थाना कसोला जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में 13 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था आरोपी पर विभिन्न स्थानों में लूट,हत्या, हत्या के प्रयास के 8 से अधिक प्रकरण दर्ज है।
फोटो।बानसूर। पुलिस गिरफ्त में आरोपी।