स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
मंगलवार को में को गेहूं के खेत में आये 6 फिट लम्बे मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर चम्बल नदी में छोड़ दिया।
चौमहला रावतपुरा मार्ग पर गिट्टी मशीन के समीप विशानिया निवासी दशरथ सिंह के खेत में मगरमच्छ दिखाई दिया जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पारापिपली के समीप चंबल नदी में छोड़ा गया।