इंजीनियर रवि मीणा
सिमलिया :स्मार्ट हलचल|कोटा के सिमलिया क्षेत्र में नरेंद्र सुमन के मकान के पास सोमवार सायंकाल चार पांच बजे करीब 8 फीट का मगरमच्छ आ गया, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही समाजसेवी लोकेश तिवारी को नरेंद्र सुमन द्वारा सूचना दी गई लोकेश तिवारी ने सुल्तानपुर रेंजर मोनिका मीणा को सुचना पर वन विभाग टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर उसे कालीसिंध नदी में छोड़ा। ग्रामीणों ने समाजसेवी लोकेश जी तिवारी और वन विभाग की कार्यवाही की सराहना करी, कोटा जिले के सिमलिया गांव में नरेंद्र सुमन के बाड़े के पास झाड़ियां में घुस आए मगरमच्छ को वन्यजीव प्रेमी समाजसेवी साहसिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अवार्ड प्राप्त लोकेश तिवारी ने रेस्क्यू किया और कालीसिंध नदी में छोड़ दिया। 8 फीट लंबा मगरमच्छ जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। वन विभाग के देर से पहुंचने पर, वन्यजीव लोकेश तिवारी ने गौ सेवक टीम के सदस्य प्रीतम सुमन हनुमान सुमन भूपेंद्र धाकड़ सोनू तिवारी की मदद से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया। उन्होंने मगरमच्छ को कंधे पर उठाकर गाड़ी में डाला और बाद में ऑउसे वन विभाग कैटल गार्ड प्रेमशंकर कोली की निगरानी में काली सिंध नदी में सुरक्षित छोड़ दिया !


