(मुकेश माहेश्वरी)
लाडपुरा। स्मार्ट हलचल|देव नारायण मेले के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मेले में महिलाओं ने घरेलू सामान और सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीदारी की, वहीं बच्चों ने झूलों का आनंद लिया और खिलौनों की खरीदारी की। मेला कमेटी अध्यक्ष नन्द किशोर सनाढ्य ने बताया कि इस मौके पर 800 किलो दाल-चावल से तैयार प्रसाद का वितरण किया गया। मेले में प्रधान जितेंद्र मुंदडा , बाण माता शक्तिपीठ अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा , मनोज सनाढ्य, रतन लाल खटीक सहित आसपास गांवों के श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजा अर्चना की।इस दौरान अचानक तेज बारिश होने से मेले की गतिविधियों में खलल पड़ा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी शंकर सिंह मय पुलिस टीम मुस्तैद रहे।इससे पूर्व रात्रि में भजन संध्या में गायक कलाकार धर्मराज जोशी ने ‘ मे तो आया तेरे दर पे लौटूंगा वर्शन करके’ गुरु सरिका देव हमारे मन भावे ‘ सहित एक से बढ़ कर एक भजन से मंत्र मुग्ध कर दिया।साबरी बाई ने ‘ मीठी मीठी बिन बजातो आवे म्हारो कानूडो’ खालों माखन नंद लाला .. सहित भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। भजन संध्या में विधायक गोपाल खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष संजय डागी, , सत्यनारायण मेवाड़ा, जोगणिया माता शक्तिपीठ अध्यक्ष सत्य नारायण जोशी, पार्षद अनीता सुराणा, अर्जुन ब्रह्मभट्ट दिनेश सिंह शक्तावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।