रामप्रसाद माली
गंगापुर /स्मार्ट हलचल/सोमवार को राष्ट्रीय सनातन हिंदू समाज गंगापुर के तत्वाधान में चित्तौड़ जिले के मातृकुंडिया पवित्र जलाशय जो की राजस्थान के हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध हैं पवित्र जलाशय से सैकड़ो की संख्या में कावड़ यात्रियों ने सुबह 6:00 बजे गंगापुर के लिए पैदल प्रस्थान किया व्यवस्थापक पुष्पेंद्र सिंह चौहान और अनेक शिव भक्तों ने रास्ते में यात्रियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर अल्पाहार की व्यवस्था की मौसम ने भी कावड़ यात्रा का पूरा साथ दिया और बारिश भी नहीं आई धूप भी नहीं निकली कावड़ यात्रा 1:00 गंगापुर के बावड़ी बालाजी मंदिर सहाडा चौराहा पहुंची युवाओं द्वारा 90 लीटर की कावड़ 30 किलोमीटर पैदल चलकर लाना सभी के लिए चर्चा का विषय रहा यह कावड़ नवीन सिद्धार्थ लोकेश निखिल तरुण संजय आदि युवा अपने कंधों पर लेकर आए बावड़ी बालाजी मंदिर से शहर से आए अन्य कावड़ यात्रियों के लिए टैंकर द्वारा लाया गया पवित्र जल से कावड़ भर कर सभी एक साथ 3:00 गंगापुर के लिए रवाना हुए हजारों की संख्या में कावड़ यात्री गंगापुर के मुख्य मार्गो से होते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे जहां सभी कावड़ यात्रियों ने जलाभिषेक किया और क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं सभी के मंगल की कामना की


