रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी भवानी मंडी में पुरानी सब्जी मंडी स्थित राधेश्याम मंदिर धर्मशाला परिसर में लॉयंस क्लब भवानी मंडी रॉयल के तत्वावधान में विश्वस्तरीय मुंबई की जांच लैब द्वारा 7 दिवसीय संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का 7 दिनों तक जनसमूह में खासा उत्साह रहा। लोगो ने भवानी मंडी में इस तरह के जांच शिविर को भवानी मंडी व आस पास के क्षेत्रवासियों हेतु अनूठी सौगात बताया वही आयोजको ने आम लोगों से विशेष आग्रह करते हुए पूरे परिवार की जांचे इस शिविर में करवाकर स्वाथ्य लाभ लेने की बात कही।
प्रथम 7 दिनों में अपने पूरे शरीर की जांचों हेतु उत्साहित नगरवासियों की उमड़ी भीड़ को देखकर पदाधिकारीयों ने जनसमूह की मांग पर शिविर मात्र तीन दिवस हेतु आगे बढ़ाया अब शिविर में जांचों का लाभ इस शुक्रवार शनिवार व रविवार को भी लिया जा सकेगा, यानी दिनांक 18, 19 व 20 जुलाई को भी ये सुविधा उपलब्ध रहेगी , ये 3 दिन इस वर्ष का अंतिम अवसर है, गौरतलब है कि समाज सेवा के उद्देश्य से सामाजिक सरोकार के तहत आयोजित हो रहे इस शिविर की चर्चाएं सिर्फ जिले में ही नही अपितु पड़ोसी जिलों सहित मध्यप्रदेश के लोग भी लाभ लेने आ रहे है, वही शुक्रवार से रविवार तक अंतिम 3 दिन होने से खासी भीड़ उमड़ने की संभावना है। क्लब के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे हे।
घर से सेंपल लाने की सुविधा उपलब्ध
लॉयंस क्लब भवानी मंडी के चार्टर अध्यक्ष लॉयन के के राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ओर आमजन की जागरूकता उन्हें सुबह सुबह शिविर स्थल तक आने हेतु विवश कर रही है वंही जाँच टीम के सदस्यों द्वारा शिविर स्थल तक आने में असमर्थ वरिष्ठ जनों का जाँच हेतु सेम्पल घर जाकर लेना इस शिविर की सुविधाओं में चार चाँद लगा रहा है।
3 दिन इस वर्ष का अंतिम अवसर
लॉयंस क्लब भवानी मंडी रॉयल के अध्यक्ष कालूलाल सालेचा के अनुसार दिनांक 18 ,19 व 20 जुलाई यानि शुक्रवार शनिवार व रविवार शिविर में जाँचो हेतु अंतिम 3 दिवस है, जनसमूह की भारी मांग पर शिविर में जांचों के लाभ हेतु बढ़ाए ये 3 दीन इस वर्ष का अंतिम अवसर भी है संभवतः शिविर 1वर्ष बाद या उससे भी अधिक समय बाद आयोजित होगा।
जांच हेतु भूखे पेट होना अनिवार्य
क्लब के सचिव नरेंद्र जैन ने बताया कि शिविर में जाँच करवाने वाले व्यक्ति को प्रातः 6 बजे से 12 बजे के मध्य भूखे पेट आना अनिवार्य रहेगा। शिविर में पूरे शरीर की करीब 70 जाँचो हेतु मात्र एक ब्लड सैंपल जाँच टीम के सदस्यों द्वारा लेकर वायुयान से प्रतिदिन मुंबई स्थित लेबोरेटरी भेजा जा रहा है अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच के पश्चात मरीजो को रिपोर्ट देकर परामर्श दिया जा रहा है।
70 प्रकार की जांचे है सम्मिलित
क्लब के कोषाध्यक्ष अमित राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से पैकेज में विटामिन, लिवर ,किडनी ,थायराइड, त्रैमासिक शुगर, हार्ट, कोलेस्ट्रॉल, एनीमिया ,गठिया ,प्रोस्टेट आदि जांचे सम्मिलित है। सर्व समाज हेतु आयोजित किए जा रहे इस शिविर का उद्देश्य स्वस्थ भवानी मंडी थीम के साथ ही सामाजिक समरसता की भावना विकसित करना भी है, पदाधिकारियों ने अधिकाधिक संख्या में पधारकर जनसमूह को लाभ लेने की अपील की
थायरोकेयर लेब है विश्व में नंबर 1
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस शिविर में विख्यात थायरोकेयर लेब मुंबई की सुविधाएं मिलती है, गौरतलब है कि थायरोकेयर लेब मुंबई में स्थित होकर डायग्नोस्टिक इंडस्ट्री में विश्व में सबसे बड़ी व उच्च गुणवत्ता की जांच लैब है, ना केवल आधुनिक विधियां बल्कि जीरो त्रुटि के साथ काम करने के लिए कई विश्वस्तरीय खिताबों से सम्मानित ये लेब प्रतिदिन 1 लाख से अधिक जांचे करने के लिए भी गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज करा चुकी है, इसी लेब की सुविधा शिविर के रूप में उपलब्ध होना क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात है।