(राजाराम लालावत)
CRPF Inspector Bhanwar Lal Meena, who made the ultimate sacrifice.
घाड/दूनी\स्मार्ट हलचल|छत्तीसगढ़ की माटी की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले CRPF इंस्पेक्टर भंवर लाल मीणा बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। जब शहीद का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर उनके पैतृक गांव दौलतपुरा पहुंचा, तो हर आंख नम थी और हर जुबान पर एक ही नारा था— “जब तक सूरज चांद रहेगा, भंवर लाल तेरा नाम रहेगा।”
शहादत को सलाम: गांव बना छावनी
मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ के ओरा जिले में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए इंस्पेक्टर भंवर लाल की देह जैसे ही सेना के वाहन से गांव पहुंची, माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। सरोली मोड़ से लेकर घाड़ कस्बे तक हजारों युवाओं ने बाइक रैली निकालकर ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ शहीद की अगवानी की। रास्ते भर लोगों ने छतों से पुष्प वर्षा कर अपने लाडले सपूत को अंतिम विदाई दी।
बेसुध परिजन, फिर भी गर्व से ऊंचा रहा सिर।घर के आंगन में जब तिरंगे में लिपटा शव पहुंचा, तो शहीद की पत्नी और बच्चे बेसुध हो गए। परिजनों का करुण क्रंदन सुन वहां मौजूद हर व्यक्ति का कलेजा मुंह को आ गया। लेकिन इस दुख की घड़ी में भी ग्रामीणों के चेहरों पर गर्व था कि उनके गांव के बेटे ने देश की सेवा में प्राण न्यौछावर किए हैं।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।शमशान घाट पर CRPF की 65वीं बटालियन के जवानों ने शस्त्र उल्टे कर और हवाई फायर कर अपने जांबाज साथी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। इसके बाद छोटे बेटे धीरज मीणा ने भारी मन से पिता की चिता को मुखाग्नि दी।
बड़ी घोषणाएं और उपस्थित गणमान्य अंतिम संस्कार में देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर,नरेश मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि और सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। विधायक गुर्जर ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए घोषणा की कि:
गांव के राजकीय विद्यालय का नाम अब शहीद भंवर लाल मीणा के नाम पर होगा।
गांव के मुख्य स्थल पर शहीद की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
श्रद्धांजलि: शहीद भंवर लाल मीणा का जाना केवल एक परिवार की हानि नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। टोंक की माटी अपने इस वीर सपूत की शहादत को युगों-युगों तक याद रखेगी।अंतिम संस्कार में सीआरपीएफ बटालियन अधिकारी अभिषेक जोरवाल टीम के जवान,घाड थानाधिकारी हरिराम वर्मा,एएसआई जगदीश जाट,हैड कांस्टेबल भेरूलाल,देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर,भगतसिंह सेना के सुप्रीमो नरेश मीणा,दूनी तहसीलदार विनोद शर्मा,देवली प्रधान बनवारी जाट,पूर्व सरपंच भँवर लाल रोझ दूनी,पूर्व उप प्रधान रमेश भारद्वाज घाड आदि ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।शहीद जवान की शव यात्रा में गौरव सेनानी कैप्टन पूर्ण वीर सिंह,कैप्टन रामसागर,सूबेदार शिवराज, प्रहलाद,हवलदार छोटूलाल,गोपाल,दिकर,घासी लाल,रामनिवास सहित अन्य सेनानी,चन्दवाड सरपंच प्रतिनिध हेमराज मीणा सहित कई जन प्रतिनिधियों,राजकीय कार्मिक ,अधिकारी,अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी घाड सहित कई सामाजिक संगठनों आदि के लोग मौजूद रहे।अंतिम संस्कार पर विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने भी गहरा खेद प्रकट कर सोकसंतप्त परिवार को सांत्वना देकर ढाढस बंधवाया तथा सैनिक कल्याण बोर्ड से शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने गांव की स्कूल का नाम शहीद के नाम करवाने तथा उनकी प्रतिमा लगाने के लिए सरकार व मुख्यमंत्री को अवगत कराने का भरोषा दिया।साथ ही नरेश मीणा ने भी घटना को चिन्ताजन बताते हुये ऐसी घटना आगे से नही होने व शहीद जवान को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी तथा परिजनों व शहीद जवान के बच्चों पत्नि को सांत्वना प्रकट कर ढाढस बंधवाया।घटना को लेकर घाड सहित आसपास के क्षेत्र में शोक छाया रहा शव यात्रा में मौजूद हर व्यक्ति ने शहीद जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई देकर श्रद्धांजलि दी तो युवाओ ने शव यात्रा में भारत माता,जय हिन्द शहीद अमर रहे के नारों से घाड कस्बा सहित गांव भारी शोक में छा गया।













