सीआरएस मुम्बई 27 मार्च को घटोली-नायागॉव सेक्शन का करेंगे निरीक्षण
प.म.रेल,कोटा 26 मार्च ,2024
कोटा।स्मार्ट हलचल/रामगंजमण्डी से भोपाल नई लाईन परियोजना के अर्न्तगत घटोली-नयागॉव सेक्शन का कमीशनिंग के लिये मध्य क्षेत्र मुम्बई के रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण दिनांक 27 मार्च को निश्चित किया गया हैं। अतः दिनांक 27 मार्च को घटोली से नयागाँव सेक्शन में मेटेरियल ट्रैन व लोको निरीक्षण ट्रेन का अवागमन चालू रहेगा। ट्रायल रन के दौरान सभी आमजनों को सूचित किया जाता है कि रेल ट्रैक से दूर रहें तथा अपनी सुरक्षा बनाये रखे।