Homeराज्यउत्तर प्रदेशबीबी संग तीन बच्चों को मारकर बेरहम पति ने मौत को गले...

बीबी संग तीन बच्चों को मारकर बेरहम पति ने मौत को गले लगाया

तिहरे हत्याकांड से दहला काशी !

बीबी संग तीन बच्चों को मारकर बेरहम पति ने मौत को गले लगाया

तंत्रमंत्र की चक्कर में तांत्रिक क्रिया में बीबी को बाधा डालने का था आरोप

स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/ महानगर के भदैनी इलाके में सोमवार की देर‌ रात एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसने पूरे शहर को हिला दिया। राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नीतू और तीन मासूम बच्चों – बेटी गौरांगी और बेटे नवनेंद्र व सुबेंद्र की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस को सूचना मिलने पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की टीम घटनास्थल पर पहुँची।

मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र गुप्ता जो भदैनी के पॉवर हाउस के सामने एक गली में अपने परिवार के साथ रहता था, सोमवार रात के बाद से गायब था। मंगलवार को पड़ोसियों ने जब घर का दरवाजा नहीं खुला देखा, तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब घर में दाखिल हुई, तो वहाँ नीतू और तीनों बच्चों की खून से लथपथ लाशें मिलीं।

तांत्रिक के प्रभाव में उठाया कदम?

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था, जिसने उसे यह विश्वास दिलाया था कि उसकी पत्नी और बच्चे उसकी तरक्की में बाधक हैं। तांत्रिक के इसी बहकावे में आकर उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पुलिस अब उस तांत्रिक की भी तलाश कर रही है, जिसने शायद राजेंद्र को इस अमानवीय कदम उठाने के लिए उकसाया।

कई अपराधों का था इतिहास

राजेंद्र का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही गहरा है। बताया जा रहा है कि वह हत्या के मामलों में जेल जा चुका था और उसकी कुख्याति का क्षेत्र में काफी भय था। आसपास के लोगों ने यह भी खुलासा किया कि करीब 20 वर्ष पहले उसने अपने गार्ड के साथ मिलकर कई लोगों की हत्या की थी। जेल की सजा पूरी करने के बाद वह बाहर आया और देसी शराब के ठेके का संचालन करने लगा।

किरायेदारो और दो पत्नियाँ

राजेंद्र के मकान में लगभग 20 किरायेदार रहते थे और यह उसकी दूसरी शादी थी। पहली पत्नी के साथ उसका रिश्ता टूट गया था। वारदात के बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल भी मौके पर पहुँचे और घटना स्थल की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के आदेश दिए। भेलूपुर पुलिस राजेंद्र के अतीत को खंगालने में जुटी हुई है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह तांत्रिक कौन था जिसने इस हत्याकांड में अप्रत्यक्ष भूमिका निभाई।

आरोपी कातिल पति का भी मिला शव

बीते कल एक नई घटना सामने आई जिसने जांच को और उलझा दिया। सूचना मिली कि राजेंद्र का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के मीरापुर लठिया में एक अर्धनिर्मित मकान में पाया गया। घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर वहां पहुँची और जांच शुरू की। अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि राजेंद्र वहाँ कैसे पहुँचा और उसके मरने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।

पूरे महानगर में फैला भय का माहौल

इस हत्याकांड ने वाराणसी के लोगों के मन में भय का माहौल बना दिया है। अब पुलिस हर दिशा में जांच कर रही है, चाहे वह तांत्रिक के संपर्क में आने का मामला हो या राजेंद्र का आपराधिक इतिहास। इस घटना ने एक बार फिर लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अंधविश्वास और अपराध के इस चक्रव्यूह में मासूम जिंदगी का खात्मा कैसे हो सकता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES