@ महेन्द्र धाकड़
चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/जिला मुख्यालय पर बेगूँ क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात के विरोध में बलात्कारी आरोपियों को फांसी की सजा की मांग एवं घटना में लिप्त आरोपीयों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ताओं ने बलात्कारियों के विरोध में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री पहुंचे,जहा आरोपियों को कड़ी फांसी की सजा दिलाने ले मांग की। ताकि मानव समाज के ऐसे कुकृत्य करने की कोई नही सोच पायेगा,दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कविश शर्मा,उपाध्यक्ष ललिता रेगर, प्रवीण मेनारिया और छात्र प्रतिनिधि मनोज धाकड़,अंकुश,आदीवाल,राहुल जाट,देवेंद्र रेगर,विपिन जाट,कुलदीप मेघवाल,अमन खान बालमुकुंद धाकड़,अविनाश शर्मा,विशाल,कीर्तन,पिंटू,यशवंत,विकास,घनश्याम आदि मौजूद उपस्थित रहे।