Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़महात्मा गांधी घटियावली में इंडियन ऑयल की सीएसआर पहल

महात्मा गांधी घटियावली में इंडियन ऑयल की सीएसआर पहल

बालिकाओं के लिए बनाए टायलेट यूनिट का लोकार्पण।

ओम जैन
स्मार्ट हलचल/महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घटियावली में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड चित्तौड़गढ़ टर्मिनल ने सीएसआर के तहत बालिकाओं के लिए टायलेट यूनिट का निर्माण करवाया।विद्यालय विकास प्रभारी गणपत आमेरिया ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड चित्तौड़गढ़ टर्मिनल ने विद्यालय में बालिकाओं के लिए टायलेट यूनिट का निर्माण करवाया जिसका लोकार्पण इंडियन आयल कारपोरेशन के महाप्रबंधक मनीष चितकारा और चित्तौड़गढ़ टर्मिनल के वरिष्ठ प्रबंधक अत्री अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बंथरा डीपो के एसडीएम दिनेश और सागर डीपो के प्रबंधक अनुराग सैनी अतिविशिष्ट अतिथि थे। जबकि इंडियन ऑयल के जगदीश शर्मा, शशांक जैन और कौशल जागृत विशिष्ट अतिथि थे।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के समस्त अधिकारियों का संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक, विद्यालय एसडीएमसी के पीईईओ दीनदयाल नाराणीवाल, उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी, आदित्यवीर सिंह शक्तावत, गोपाल कुमावत, रणजीत सिंह शक्तावत, डॉ इंदू श्रंगी, शिक्षक संघ के प्रमोद गौड़ व वरिष्ठ ग्रामवासियों ने स्वागत अभिनन्दन किया।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने टायलेट यूनिट के लोकार्पण के साथ ही विद्यालय में अशोक के पांच पौधे भी लगाए तथा विद्यालय में आगे भी लगातार सहयोग का आश्वासन दिया तथा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को पानी की बोतल भेंट की।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हेमलता वैष्णव और गणपत आमेरिया ने संयुक्त रूप से किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES