Homeराजस्थानजयपुरराधा-अष्टमी पर ‘मेरा यशोदा, तेरा कन्हैया – सीजन 2’: प्रथम कदम फाउंडेशन...

राधा-अष्टमी पर ‘मेरा यशोदा, तेरा कन्हैया – सीजन 2’: प्रथम कदम फाउंडेशन ने दिया सांस्कृतिक धमाका

प्रथम कदम फाउंडेशन ने मनाया राधा-कृष्ण का उत्सव: शो स्टॉपर शिवानी और ब्रांड पहचानों के साथ रंग-रंगीनी

अजय सिंह (चिंटू)

जयपुर –स्मार्ट हलचल|प्रथम कदम फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठा बैंक्वेट हाल में “मेरा यशोदा, तेरा कन्हैया – सीजन 2” नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम राधा अष्टमी पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने राधा-कृष्ण और यशोदा-मां के रूप में भूमिका निभाई, जहाँ कृष्ण लीला, यशोदा की अठखेलियाँ और कृष्ण-राधा की प्रेम लीला जैसे नृत्य और संगीत प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। साथ ही भक्तिगीतों ने आध्यात्मिक रस को और भी जीवंत कर दिया।

इस आयोजन में डॉ. पीयूष शाह (फाउंडर एंड डायरेक्टर) और कविता पंजवानी (फाउंडर डायरेक्टर) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इस शाम को और खास बनाने हेतु:

एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता को ब्रांड एंबेसडर, डॉ. भूमिका को ब्रांड आइकॉन, वर्षा सहगल को ब्रांड जूरी, तथा शिवानी सिंह को शो स्टॉपर का ख़िताब प्रदान किया।

कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिए, जिनमें शामिल थे विकास जैन (एमडी, जे.के. मसाले), मनोज मुद्गल (चेयरमैन, अतिक्रमण निरोधक नगर निगम), मनीषा सिंह, वीरेश गुप्ता, डायरेक्टर, सुभाष गोयल, जे.डी. माहेश्वरी, रीमा शाह, अंशु शर्मा, रेशमा ख़ान, स्नेह लता भारद्वाज, मनप्रीत तनेजा, मीना श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, कृष कुमार, आदित्य शर्मा, मनोज पुनवानी, शिवम अग्रवाल, दीपेन्द्र सिंह, मोहित अग्रवाल, रोहित शर्मा, महेश बब्बर, गिनी मेकओवर, जया रमेश, अकबर ख़ान, डॉ. विनोद शाह, विक्रम सिंह तोमर, और दीपक वर्मा।

इस तरह, “प्रथम कदम फाउंडेशन” ने न केवल सांस्कृतिक रंग दिखाया, वरन करिश्माई प्रस्तुतियों और भव्य अतिथियों के साथ सामूहिकता का एक सुंदर उदाहरण पेश किया। फाउंडेशन ने आशा जताई कि आगे भी ऐसी सामाजिक-सांस्कृतिक पहलें नियमित रूप से की जाएँगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES