इस्लाम खान
स्मार्ट हलचल/ हिंडोली । कस्बे में वीर तेजाजी मेले में शनिवार रात को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने राजस्थानी,हरियाणवी, फिल्मी रीमिक्स व तेजाजी के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। दर्शक एकटक होकर मध्य रात्रि तक कार्यक्रम का आनन्द लेते रहे।कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात सनराइज एकेडमी स्कूल की पलक सुवालका एन्ड ग्रुप के द्वारा “तेजल बणग्यो बींद नाचो नाचो” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।कस्तूरबा विद्यालय की काजल मीणा ने “कुण जी खुदाया कुआं बावड़ी ” गीत पर चरी नृत्य प्रस्तुत किया। आदर्श विद्या मन्दिर की बालिका छवि सोनी ने सुर के घुंघरू पर भरत नाट्यम की प्रस्तुति दी। विवेकानंद शिक्षण संस्थान अमरत्या के अंजलि एन्ड ग्रुप की बालिकाओं ने “सुण तेजाजी रे” गीत पर, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल की रिया एन्ड पार्टी द्वारा “जहाँ पांव में पायी हाथ मे कंगना और माथे पे बिन्दिया ” गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की रिन्कू कहार ने राजस्थानी पेरोड़ी गीत प्रस्तुत किया। राजकीय महाविद्यालय की बालिका जया सैनी व लक्ष्मी सैनी ने “रंगीलो म्हारो ढोलणा रे ” गीत पर मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कवि एवं गीतकार कैलाश मयंक ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजकुमार माहेश्वरी थे। अध्यक्षता व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संदीप झंवर ने की । विशिष्ट अतिथि पूर्व प. स. सदस्य प्रभू लाल सेन, सेवानिवृत व्याख्याता गिरिराज शर्मा व विजयराज सिंह सोलंकी रहे । कार्यक्रम से पूर्व मेला कमेटी के सदस्यों व वार्ड पार्षदों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।