समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश एवं हिंदू महिला सेवा समिति की ओर से नववर्ष के स्वागत के लिए पूर्व संध्या पर लाटूश रोड स्थित होटल शिमला पैलेस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में बच्चों व महिलाओं ने भाग लिया। वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार ने बताया कि वर्ष पर्यंत हमारी टीम द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के कार्य समाज सेवा के लिए किए जाते रहते है, उसी कड़ी में ही इस कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर तंबोला खेल का भी आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का समापन हनुमान चालीसा पढ़कर तथा प्रसाद वितरित कर किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हिंदू महिला सेवा समिति की अध्यक्ष आयुषी गुप्ता, महामंत्री इंदिरा उपाध्याय, सचिव जय प्रिया गुप्ता, कोषाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, सोनू मिश्रा, दीप माला, रेनू सिन्हा, वंदना त्रिपाठी, बीना कश्यप, अन्नपूर्णा द्विवेदी, बबिता चौरसिया, बीनू मिश्रा, सुमन जायसवाल, किरण जायसवाल, अनंत जायसवाल, साधना श्रीवास्तव, सुशील गुप्ता बंबई, रेनू श्रीवास्तव, पल्लवी गुप्ता, वंश गुप्ता, मिष्ठी गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार राम कृष्ण मिश्रा, पत्रकार सुभाष चंद्र(अध्यक्ष), पत्रकार मनदीप जिनवाल, कई समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु, संतोष वर्मा तथा रोहित तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।