Homeराजस्थानअलवरघटिया निर्माण से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, ग्रामीणों में आक्रोश

घटिया निर्माण से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, ग्रामीणों में आक्रोश

बानसूर। स्मार्ट हलचल| विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर उपखंड के ग्राम गढ़ी से लादूवास-मालेरा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटिया निर्माण और समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण यह पुलिया राहगीरों के लिए गंभीर हादसे का कारण बन सकती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व बनी इस पुलिया के निर्माण में भारी अनियमितताएं बरती गई थीं, जिसका नतीजा यह रहा कि मात्र छह माह में ही पुलिया टूटने लगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से गुणवत्ता से समझौता किया गया।पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बाद कई बार प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष से कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। मजबूरी में हजारों वाहन, स्कूली बच्चे, किसान और ग्रामीण इसी पुलिया से गुजर रहे हैं,जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है,पुलिया की हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। ग्रामीण पप्पू राम ने बताया कि पिछले वर्ष बारिश के दौरान केवल मिट्टी के कट्टे लगाकर अस्थायी मरम्मत की गई तों वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन शेरसिंह मीणा ने कहा कि स्वीकृति मिलते ही दीवार का निर्माण कराया जाएगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES