रणवीर सिंह चौहान
भवानी मंडी.स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी पुलिस ने गत दिनों भवानी मंडी क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की वारदातों का पर्दा फाश करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास गत दिनों भवानी मंडी से चुराई हुई एक पिक अप गाड़ी तथा 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई उल्लेखनीय है कि आज व्यापार महासंघ ने शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों के खिलाफ एक जन आक्रोश रैली का भी आयोजन किया गया था 1 झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिले में वाहन चोरी एवं. नकबजन की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी थाना अधिकारियों को थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधिक प्रवृत्तियों के बदमाशन को चिन्हित कर अपराधियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए थे जिसके अंतर्गत पुलिस थाना भवानी मंडी द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया गठित टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त नरेश कंजर और धनराज कंजर को गिरफ्तार कर भवानी मंडी कस्बा और इलाका थाना से चुराई गई एक पिकअप वाहन तथा 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि गत 26 जुलाई को फरियादी भक्ति राम पुत्र रामचंद्र जाती धोबी उम्र 63 साल निवासी गरीब नवाज कॉलोनी भवानी मंडी थाना भवानी मंडी में बताया कि मैं भवानी मंडी वाले गोविंद महेश्वरी पिता रतनलाल माहेश्वरी की पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 17 जी ए 9914 रंग सफेद मॉडल 2007 है मैं गोविंद महेश्वरी के यहां करीब 30 वर्षों से चालक हूं कल में पिकअप को गोविंद माहेश्वरी की हुई की फैक्ट्री पचपहाड़ के बाहर गेट के सामने खड़ी कर दी थी और आज सुबह 8 बजे पिकअप वाहन को लेने गया तो मुझे यहां पिकअप नहीं मिली पिकअप का कुछ पता नहीं चला इस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की थाना अधिकारी मीणा ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा तथा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के सुपरविजन में अपराधियों की तलाश हेतु टीमों का गठन कर तलाश प्रारंभ की गठित टीमों द्वारा चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का विश्लेषण कर सीसीटीवी कैमरे में आए संदिग्ध व्यक्तियों का रूट का पता लगाया गया चोरी की घटना स्थल व रूट पर सादा
ड्रेस में पुलिस द्वारा सतत निगरानी करते हुए वाहन चुराने वाले कंजर जाति के दो अभियुक्त नरेश पुत्र सोहनलाल जाती कंजर उम्र 24 साल निवासी बामन देवरिया थाना उन्हेल तथा धनराज पुत्र नागु सिंह जाति कंजर उम्र 25 साल निवासी बामन देवरिया को गिरफ्तार कर उनके पास चुराई गई पिकअप तथा 6 मोटरसाइकिल है बरामद की थाना अधिकारी मीणा ने बताया कि मुलजिमान ने पूछताछ पर बताया कि हम अधिकतर अच्छी कंडीशन के वाहनों को टारगेट करते हैं जिसके बाद हम वाहनों को टारगेट करके उसकी रेकी करते हैं फिर जैसे ही वाहन मालिक उक्त वाहन को खड़ा करके काम करने चला जाता है हम पीछे से मास्टर चाबी लगाकर वहां स्टार्ट करके सीसीटीवी कैमरे का ध्यान रखते हुए अपना मुंह रुमाल से ढककर हमारे डरों के पास जंगल में ले जाकर झाड़ियां के ढेर में छिपा देते हैं बाद में हम उन वाहनों की नंबर प्लेट बदल देते थे तरह इंजन नंबर चेचिस नंबर घिस देते हैं उनकी कोई पहचान हो तो वह भी हटा देते हैं जिसे आसानी से गाड़ी पहचान में नहीं आ सके उसके बाद कम
दामों में बेच देते हैं थाना अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त गणों से पूछताछ पर उन्होंने अपने नशे की लत और शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया है