शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल|वैर वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष व विष्णु महावर का 28 वां जन्म दिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विधायक बहादुर सिंह कोली , नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जितेंद्र गर्ग, पार्षद गण, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे। विष्णु महावर ने केक काटकर केक हैप्पी बर्थडे कहते हुए केक कटवा कर खिलाकर एक दूसरे को हैप्पी बर्थ-डे पार्टी की गई जिसमें जितेंद्र गर्ग द्वारा बताया गया। जिसमें विष्णु महावर एवं विधायक का माला एवं साफा पहनाकर के एवं सभी ने जन्मदिन पर विभिन्न प्रकार के गिफ्ट आइटम चिन्ह दिए गए ।जिसमें उपस्थित नगर पालिका के पार्षद गण मन साथी परिवारिक जन , सदस्य आसपास के मोहल्ला पड़ोस की सभी व्यक्तियों ने जन्म देने की ढेर सारी बधाइयां दी लंबी आयु (आपकी उम्र )की कामना की और कहा कि कस्बे के अंदर विकास होगा तो जनता कस्बे की आपको याद रखेगी। जिसमें सभी को प्रसादी ,भोजन की पूर्ण व्यवस्था थी भोजन में गुलाब जामुन ,इमरती, मटर पनीर सूखी सब्जी आदि स्वच्छ व्यवस्था थी ।कार्यक्रम उपस्थित डॉक्टर सतीश चंद्र सैनी बंटी चौधरी अलीम खान , सुलेमान खान, बच्चू सैनी, विकास शर्मा एडवोकेट पुरानचंद धाकड़ एडवोकेट नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र गर्ग, लिपिक सहायक जितेंद्र गर्ग, खेमा गुप्ता टीडी , आदि मौजूद रहे।


