फिरोजाबाद|पेट्रोल पंप पर कई बार ग्राहकों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती है. ऐसा ही एक मामला फिरोजाबाद के एक पेट्रोल पर सामने आया है. जहांपर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने एक ग्राहक के साथ जमकर मारपीट की. ये घटना थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का है. ग्राहक का आरोप है की उसने 5 लीटर पेट्रोल भरवाया था, जबकि उसे 4 लीटर पेट्रोल दिया गया.
पेट्रोल पंप घटतौली करता है। पहले में इसकी शिकायत हुई थी। जिस पर इसे सील कर दिया गया था। इसीलिए वह माप से 5 लीटर पेट्रोल मांग रहा था, लेकिन कर्मचारी ने उसे कम देकर टालना चाहा। जब विरोध किया तो सेल्समैनों से उसकी पिटाई लगा दी। इस घटना क्रम को देख लोग एकत्रित हो गए थे। लोगों ने सेल्समैनों से आलोक को बचाया। पुलिस से शिकायत की। पुलिस के आने के बाद तीन कर्मचारियों को अरेस्ट किया गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब सेल्समैन ग्राहक के साथ मारपीट कर रहे थे। तो राहगीर ने उसका वीडियो बना लिया। जिसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। थाना दक्षिण के प्रभारी ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी। पीडि़त की शिकायत पर 3 आरोपियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है