सी पी गोयल
बारां, 8 दिसंबर।स्मार्ट हलचल|जिले में रबी सीजन में उपयोग के लिए किसानों को यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि सभी किसानों को पारदर्शिता के साथ खाद उपलब्ध कराया जाए। इसमें कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी रखने के साथ आकस्मिक जांच की जाए तथा दोषी पाए जाने वाले विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाए।
मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि कृषकों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अवैध रूप से भण्डारण करने वाले कारोबारियों के साथ सख्ती बरती जाए तथा किसानों को समय पर सुगमता के साथ खाद के वितरण की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कृषि अधिकारियों से जिले में खाद की आपूर्ति, उपलब्धता व वितरण की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद के अनुचित भण्डारण रोकने तथा आवश्यक मात्रा में खाद का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले को लगातार खाद की आपूर्ति प्राप्त हो रही है। जिसे किसानों को प्राथमिकता के साथ पहुंचाया जाए। बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार धनराज मीणा ने बताया कि जिले में रबी सीजन में फसलों की बुवाई अन्तिम दौर में है। वर्तमान में गेहूं की बुवाई जारी है। कृषि आयुक्तालय जयपुर के आवंटन अनुसार रबी सीजन में यूरिया की आपूर्ति हो रही है। जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों को यूरिया खाद का सिफारिश अनुसार उपयोग करते हुए साथ में नैनो यूरिया का भी उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।
जिले में यूरिया का कृषि विभाग की निगरानी में कृषि पर्यवेक्षक की मौजूदगी में वितरण करवाया जा रहा है। विभाग द्वारा उर्वरक सम्बंधी शिकायतों के निस्तारण एवं वितरण व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर उर्वरक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। बैठक में एडीएम भंवरलाल जनागल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


