काछोला 8 अक्टूबर-स्मार्ट हलचल|बदलते परिवेश के साथ समाज व्यर्थ के खर्चो पर अंकुश लगाकर बालिका शिक्षा समाजोत्थान पर खर्च करे साथ ही युवा पीढ़ी समाज के लिए अग्रणी बनकर सहयोग करे यह बात तेली समाज के जिलाध्यक्ष भैरु लाल तेली ने तेली समाज की बैठक में कही ।कार्यक्रम में समाजसेवी कैलाश चौधरी ने कहा कि बिना शिक्षा कोई भी समाज प्रगति नही कर सकता हम सबको मिलकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर चलने के लिए प्रेरित किया,व्यर्थ के खर्चो पर अंकुश लगाकर शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।सभी अतिथियों का स्वागत देवा लाल,कैलाश चन्द्र,भानु प्रकाश,अशोक,शैतान,शंकर सहित आदि ने किया।
समाज के अशोक कुमार साहू ने बताया कि धामनिया में साहू समाज के नोहरे में 11 गांव चोखला की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भेरुलाल काछोला ने की समाज सुधार के कई निर्णय लिए गए मुख्य निर्णय मृत्यु भोज एक दिन का वह एक मिठाई रखी गई और शिक्षा पर जोर दिया गया। इस निर्णय को सर्व सहमति से पारित किया गया। साहू समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन बिजोलिया में होने वाला है उसकी भी चर्चा की गई और अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए निवेदन किया गया। बैठक में भेरूलाल लाल तेली, सत्यनारायण काछोला रणवीर साहू थलकला, देवा लाल, कैलाश धामनिया, किशन लाल, मुकेश जगपुरा ,नारायण, रामसुख बगतपुरा ,घीसा लाल, जस्सूजी का खेड़ा, उदय लाल अमरगढ़, धन्नालाल नाहरगढ़, सत्तू, कालू सरथला, शंकर राजगढ़ ल, अशोक कुमार साहू, शैतान साहू, नारायण साहू, रामजस साहू, शंकरलाल, भेरूलाल, नंद लाल, चतुर्भुज तेली, मूलचंद, नंदलाल, मोहन, कालू लाल सहित आदि समाजजन उपस्थित थे।


