बानसूर।स्मार्ट हलचल|बानसूर में सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर राष्ट्रीय और जन सुरक्षार्थ श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित साईबर जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर आमजन को ऑनलाईन गेमिंग के फ्रॉड से बचाने का संदेश दिया।बानसूर थाना अधिकारी सुरेन्द्र मालिक व रोटी बैंक संचालक डॉ आर सी यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पेट्रोल पंप से कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई हरसौरा चौक पहुंची। बच्चे हाथों में बैनर लेकर आमजन को ऑनलाईन फ्रॉड से बचने का संदेश दिया।
इस मौके पर बच्चों को अपनी निजी जानकारी शेयर ना करने,वेब पेज से गेमिंग एप्स डाउनलोड न करें तथा सोशल मीडिया शेयरिंग को सीमित करे,किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी ना बताए।
इस अवसर पर अशोक कुमार यादव,महेश बारेठ, धन्नालाल, कर्ण सिंह,विमल कुमार, अनुराधा, दिनेश कुमार सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा।