Homeभीलवाड़ासाइबर सैल शाहपुरा की प्रभावी कार्यवाही चोरी हुए 1 लाख से अधिक...

साइबर सैल शाहपुरा की प्रभावी कार्यवाही चोरी हुए 1 लाख से अधिक कीमत के 5 फोन खोज निकाले

जिला बनने के बाद शाहपुरा पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद ने बदली शाहपुरा पुलिस की कार्यशैली।

पुलिस कार्यवाही में पहले से कही गुना बेहतर हुई प्रभावी कार्यशेली।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)शाहपुरा जिला बनने के बाद पुलिस व्यवस्था में पहले से कही गुना बदलाव और प्रभावी कार्यशैली देखने को मिली है आमजन का कहना है की जिला पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद आईपीएस के नेतृत्व में कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं शाहपुरा जिला नही बना उससे पहले सैकड़ों चोरिया हुई कोई खुलासा नही हुआ आमजन पुलिस की कार्यशैली से नाखुश थे ऐसी बात सामने आई है वही जिला बनने के बाद शाहपुरा पुलिस की कार्यशैली प्रभावी और स्पूर्तियुक्त प्रतीत होने लगी है और कानून व्यवस्था में काफी हद तक सुधार नजर आने लगा है इसके साथ ही चुनाव नजदीक आते आते पुलिस की धड़ाधड़ कार्यवाही से हड़कंप नजर आया।वही पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की अवैध शराब परिवहन करते अपराधियों को गिरफ्तार किया इसके साथ ही शाहपुरा जिला साइबर सेल की कार्यवाही से चोरी गुम हुए मोबाइल की शिकायतों पर 1 लाख रुपए की कीमत से अधिक रूपयो के 5 मोबाइल बरामद किए जो साईबर सैल शाहपुरा द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।शाहपुरा जिला साइबर सेल की टीम द्वारा गहनता से जांच और तफ्तीश कर गुम व चोरी के मोबाइलों को राजस्थान के विभिन्न जिलों से बरामद किया ।जिला पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण चंद आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार व श्री किशोरी लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पिछले 01 माह मे गुमशुदा / चोरी के 05 मोबाइल फोन को बरामद किया गया ।
मोबाइल चोरी की शिकायत अलग-अलग समय मे अलग-अलग लोगो ने संबंधित थाने में उपस्थित होकर कराई थी,जिसके बाद ऑनलाईन CEIR पार्टल पर चोरी / गुम हुवे मोबाइल कि शिकायत दर्ज कि शिकायतो पर शिकायत दर्ज कर अनुसंधान व तलाश प्रारम्भ किया गया था। गुम हुये मोबाईल की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुवे व
उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार साईबर सैल इंचार्ज हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार, राधेश्याम उमेश कुमार,सूर्यवीर सिंह की टीम गठित टीम को चोरी / गुमशुदा मोबाइल होने की शिकायतो पर गंभीरता पुर्वक कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा IMEI कॉल डिटेल व CEIR पोर्टल की मदद से विभिन्न कंपनियो के लगभग 1 लाख रूपये कीमत के 05 मोबाइल फोनो को बरामद किये जाकर प्रार्थी /मोबाईल धारको को सुपुर्द किये गये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -