Homeभरतपुरसाइबर ठगी में ग्राम गांवड़ी निवासी एक आरोपी गिरफ्तार व एक ठग...

साइबर ठगी में ग्राम गांवड़ी निवासी एक आरोपी गिरफ्तार व एक ठग हुआ फरार,Cyber ​​fraud accused arrested


साइबर ठगी में ग्राम गांवड़ी निवासी एक आरोपी गिरफ्तार व एक ठग हुआ फरार

आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा मय कारतूस, 13 फर्जी सिम, 04 फर्जी ए.टी.एम. व एक मोबाईल फोन जब्त

पैर में गोली लगने से घायल हुआ आरोपी

रेखचन्द्र भारद्वाज

जुरहरा/जिला डीग: स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के आरोप में एक जने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा मय कारतूस, 13 फर्जी सिम कार्ड, 4 फर्जी एटीएम कार्ड व एक मोबाइल फोन को जप्त किया गया है। वहीं एक आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल हो गया है जो गिरफ्तार आरोपी का सगा भाई बताया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दिनांक 10.06.2024 को गश्त के दौरान एएसआई जगराम थाना जुरहरा मय जाब्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि शरीफ एवं उसका भाई मुस्ताक जातियान मेव निवासी ग्राम गांवड़ी थाना जुरहरा सायबर ठगी का कार्य करते हैं जो मेवात क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी इस कार्य में दक्ष करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। जो सोमवार को ऑनलाईन ठगी के लिये अपने गिरोह के सदस्यों के पास जा रहे हैं। जिनके पास फर्जी सिम, फर्जी एटीएम कार्ड एवं कट्टा व कारतूस हैं। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि आरोपियों को कहते हुए सुना है कि पुलिस द्वारा ठगी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस कारण अपने ग्राम गांवडी से अन्य गांवों में जाकर ठगी के कार्य को अंजाम देंगे। मुखबिर ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि वे अपने ग्राम गांवडी से ग्राम नौनेरा की तरफ जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर एएसआई मय जाप्ता के ग्राम कुन्दन नगला के पास नहर पर पहुंचे जहां दो व्यक्ति रास्ते में तेज गति से नौनेरा की तरफ जाते हुये नजर आए जो पुलिस जीप को देखकर नहर की पटली पर होकर तेज गति से भागने लगे इस दौरान एएसआई जगराम व पुलिस टीम ने उनकी पहचान शरीफ पुत्र दीनू जाति मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा व मुस्ताक पुत्र दीनू जाति मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा के रूप में कर ली। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शरीफ व मुस्ताक ने पुलिस टीम को चेलेंज किया व अपशब्द बोलते हुये अपने-अपने पास मौजूद अवैध कट्टों से पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से हिट फायर कर दिए। इस दौरान शरीफ का भाई मुस्ताक खेतों के रास्ते भागने में सफल हो गया। बचाव पक्ष में व चेतावनी के तौर पर एएसआई जगराम द्वारा सर्विस पिस्टल से 02 हवाई फायर भी किये गए लेकिन आरोपी द्वारा कट्टे से फायरिंग नहीं रोकने की स्थिति में पुलिस ने फायरिंग कर दी जिससे शरीफ के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पडा। जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया है।
आरोपी की तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना स्थल पर एक खाली खोखा कारतूस 315 बोर, एयरटेल 5जी कम्पनी कर 13 सिम कार्ड, 04 फर्जी एटीएम व एक एण्ड्रोईड मोबाईल फोन वीवो कम्पनी को जब्त किया गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES