Homeराजस्थानअलवरखेतों में छिपकर सायबर ठगी करते 8 जने गिरफ्तार

खेतों में छिपकर सायबर ठगी करते 8 जने गिरफ्तार

कब्जे से 11 एण्ड्राईड मोबाइल फोन व एक हीरो स्पलेंडर बाइक भी जब्त

रेखचन्द्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग : स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कंचननेर से खेड़ली नानू की ओर जाने वाले रास्ते के पास खेतों में छिपकर साइबर ठगी करने के आरोप में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 11 एण्ड्राईड मोबाइल फोन मय 12 सिम कार्ड व अलग से 4 फर्जी सिम कार्ड तथा एक हीरो स्पलण्डर प्लस मोटरसाईकिल को जब्त किया है। जुरहरा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आई.डी. बनाकर सस्ते दामों में गाय-भैंस, साडी व पुरानी मोटर साईकिल बेचने का विज्ञापन डालकर अनजान लोगों से सम्पर्क कर, लोगों के फर्जी रिश्तेदार-जानकार बनकर उनके खाते में रूपये डालने का फर्जी टैक्स्ट मैसेज डालकर, उनसे अपने खाते में रूपए डलवाकर लोगों के साथ सायबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिला सायबर टीम की सहायता एवं रेंज स्पेशल टीम, जिला स्पेशल टीम व जुरहरा थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम कंचननेर से खेडलीनानू की तरफ जाने वाले रास्ते की बगल में बैठकर सायबर ठगी कर रहे आठ आरोपियों को पकडकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जुरहरा थाना पुलिस, रेंज स्पेशल टीम, जिला स्पेशल टीम द्वारा सायबर पोर्टल 1930 पर प्राप्त शिकायत में दर्ज मोबाईल नम्बर की लोकेशन के आधार पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम कंचननेर से खेडलीनानू की तरफ जाने वाले रास्ते की बगल में बैठकर सायबर ठगी कर रहे आरोपी मौहम्मद सलीम पुत्र जुहरू जाति मेव निवासी समधारा थाना जुरहरा, नाजिम खान पुत्र जमशेद जाति मेव निवासी समधारा थाना जुरहरा, आलिम पुत्र हनीफ जाति मेव निवासी नगला डूबोकर थाना जुरहरा जिला, सोनू सिंह पुत्र सुच्चा सिंह जाति रायसिख निवासी सहसन थाना जुरहरा, तौफिक पुत्र अलीमौहम्मद जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा, साहिब पुत्र स्व. ईसाक जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा, आसिफ पुत्र अलीमौहम्मद जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा, ईशा मौहम्मद पुत्र निहाला जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 11 एण्ड्राईड मोबाइल फोन मय 12 सिम कार्ड व अलग से 04 फर्जी सिम कार्ड व एक हीरो स्पलण्डर प्लस मोटरसाईकिल जब्त की गई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES