रेखचंद्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग|स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस ने निर्माणाधीन मकान में बैठकर साइबर ठगी कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार एण्ड्रोईड मोबाईल फोन व छः फर्जी सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं। आरोपी सोशल मीडिया पर पुरानी भारतीय मुद्रा खरीदने व बेचने के विज्ञापन डालकर लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे फर्जी खातों में रूपये डलवाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए गुरुवार दिनांक 06.11.2025 को जुरहरा थाना पुलिस द्वारा चोमोरा पुलिया जुरहरा से ग्राम सतपुडा की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित गैस एजेन्सी के सामने निर्माणाधीन मकान में बैठकर सायबर ठगी करते हुए चार आरोपियों मुबारिक पुत्र रज्जाक जाति फकीर मेव निवासी सामदीका थाना जुरहरा, शहजाद पुत्र रज्जाक जाति फकीर मेव निवासी सामदीका थाना जुरहरा, साहिल पुत्र महबूब जाति मेव निवासी ग्राम पाई थाना जुरहरा व वसीम पुत्र जाकर जाति फकीर मेव निवासी सामदीका थाना जुरहरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 04 मोबाइल फोन व 6 फर्जी सिम कार्ड भी जब्त किए हैं।


