रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानीमंडी।म्युल बैंक खातों के माध्यम से बड़े पैमाने पर साईबर धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी राजा सिंह को भवानीमण्डी पुलिस ने इन्दौर से गिरफतार कर लिया है। इस प्रकरण में अब तक 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।भवानीमंडी थाना अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गत वर्ष 30 सितम्बर को तेजेन्द्रसिंह कानि. 1379 (साईबर नोडल थाना भवानीमण्डी) को म्युल खाता व पोस सिम अभियान के तहत एक गोपनीय सुचना प्राप्त हुई कि थाना ईलाके का निवासी 1. दिनेश 2. धीरेन्द्र स्वयं के बैंक खातो को म्यूल बैंक खातो के रूप में उपयोग कर उन म्युल बैंक खातों के माध्यम से बड़े पैमाने पर साईबर धोखाधड़ी करते है।
टेक्नीकल विश्लेषण के आधार पर पाया गया कि दिनेश व उसके साथीयों ने मिलकर आमजन के साथ म्युल बैंक खातों के माध्यम से साईबर फ्राड कर लाभ प्राप्त करते है । इत्यादी घटना पर उक्त दोनो के खिलाफ अपराध धारा 318(4),316(2).61 (2) बीएनएस 2023 व धारा 66 डी आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया था। जब जांच की गई तो एक-एक करके कई आरोपी सामने आए जिनमें से 9 आरोपितों को तो गिरफ्तार किया जा चुका है ।
गठित टीम द्वारा प्राप्त सुचना व तकनीकी विश्लेषण द्वारा साईबर अपराध में फरार चल रहे आरोपी राजा सिंह पुत्र श्री अमरजीत सिंह जाति पंजाबी उम्र 34 साल निवासी 36 शांति दीप कॉलोनी इंदौर पुलिस थाना एमआईजी जिला इंदौर (म.प्र.) से गिरफ्तार किया गया ।
साइबर फ्रॉड के आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित टीमः-
1. श्री प्रमोद कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमण्डी
2. श्री अखेराम हैड कानि. 178 पुलिस थाना भवानीमण्डी
3. श्री तेजेन्द्र सिह कानि 1379 पुलिस थाना भवानीमडी
4. श्री मदनलाल कानि. 1049 पुलिस थाना भवानीमंडी
:


