मोहम्मद आज़ाद नेब
जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर में आ NSS के प्रथम एक दिवसीय कार्यक्रम एवं रानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण के तहत साइबर सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. शिखा जगरवाल ने की। अतिथि के रूप में थाना जहाजपुर से कांस्टेबल राकेश कुमार (साइबर सुरक्षा प्रभारी), शशि शेखर और नंदराम उपस्थित रहे।कांस्टेबल राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा, इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग, सोशल मीडिया पर सावधानी तथा ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को मोबाइल के जिम्मेदार उपयोग की सीख देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी और व्यक्तिगत डेटा, मोबाइल नंबर व OTP किसी के साथ साझा न करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में NSS कार्यक्रम अधिकारी ने अतिथियों, संकाय सदस्यों व NSS स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। व्याख्यान के पश्चात रानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण सत्र के अंतर्गत छात्राओं को आत्मरक्षा का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस अवसर पर सहायक आचार्य गौरव चौधरी, सुनीता देवी मीणा, नरेश कुमार और बनवारी लाल वर्मा सहित महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


