Homeराजस्थानजयपुर" दौसा जिला पुलिस द्वारा साइबर प्रहरी प्रशिक्षण" के तहत 60 पुलिसकर्मी...

” दौसा जिला पुलिस द्वारा साइबर प्रहरी प्रशिक्षण” के तहत 60 पुलिसकर्मी हुए साइबर अपराधों के निवारण में दक्ष

मनोज खंडेलवाल

स्मार्ट हलचल/जिले में साइबर और सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों की बढ़ती घटनाओं को रोकने और उनके प्रभावी निवारण के लिए “साइबर प्रहरी प्रशिक्षण” अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर 7 और 8 जनवरी 2025 को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में दौसा जिले के 60 पुलिस कार्मिकों को साइबर अपराधों की पहचान, जांच और रोकथाम के साथ अपराधियों को ट्रेस करने के तरीकों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया।

जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देशन और आईजी अजयपाल लाम्बा जयपुर रेंज एवं रंजीता शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक दौसा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के पुलिस थानों में साइबर और सोशल मीडिया से संबंधित कार्यों को सुगम और प्रभावी बनाना था।

प्रशिक्षण में YouTube, X (पूर्व में Twitter), Facebook, Instagram, और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रहे अपराधों की पहचान और निवारण, मोबाइल फोरेंसिक, CDR/IPDR विश्लेषण, क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन आधारित अपराधों की जांच, ईमेल फ्रॉड की पड़ताल जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों में इंटेलिजेंस प्रशिक्षण अकादमी के रमेश शर्मा, प्रभारी आईटी सैल जयपुर, साइबर एक्सपर्ट अक्षय उपाध्याय और लक्ष्य शर्मा ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।

कार्यक्रम के दौरान उप अधीक्षक पुलिस रवि प्रकाश शर्मा ने कार्मिकों को संबोधित कर साइबर अपराधों की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए महानिदेशक पुलिस, इंटेलिजेंस और प्रशिक्षण अकादमी के प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

इस आयोजन का सफल संचालन वृत्ताधिकारी रवि प्रकाश शर्मा और सहायक उप निरीक्षक प्रेमनारायण शर्मा के नेतृत्व में साइबर सैल दौसा की टीम ने किया। यह प्रशिक्षण साइबर सुरक्षा की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ और पुलिस कार्मिकों को नवीनतम तकनीकों से लैस करने में सहायक रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES