करेड़ा। राजेश कोठारी
कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को पुलिस विभाग के कृष्ण गोपाल विश्नोई व प्रदीप कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में सम्बंधित करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर किस तरह से धोखाधड़ी की चोरी अश्लील मैसेजिंग,, फर्जी अकाउंट और फर्जी वितय अकाउंट अपराध तेजी से बढ रहे हैं। इसके लिए हमें सजक व सतर्क रहना होगा । इस दौरान प्राचार्य डॉ पूर्णिमा दाधीच व अभिशिखा चौधरी भी उपस्थित थे।