Homeभीलवाड़ामहाराष्ट्रए ओड़िशा व उत्तराखंड में साइबर ठगी की शिकायतों में वांछित ठगबाज...

महाराष्ट्रए ओड़िशा व उत्तराखंड में साइबर ठगी की शिकायतों में वांछित ठगबाज गिरफ्तार,29 डेबिट क्रेडिट कार्ड, 9 स्कैनर, 11 बैंक पास बुक के अलावा अन्य कीमती सामान बरामद

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत बड़ी कार्यवाहि को अंजाम देते हुए साइबर ठग को गिरफ्तार किया है । आरोपित महाराष्ट्र, ओडिशा और उत्तराखंड में साइबर ठगी की शिकायतों में वांछित था । साथ ही आरोपित के पास से 29 डेबिट क्रेडिट कार्ड, 9 स्कैनर, 11 बैंक पास बुक, चेक बुक, 3 पेन ड्राइव, 1 कार्ड रीडर, 5 सिम, 3 मोहर व अन्य कागजात मिले जिन्हे जप्त किया गया । एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के निर्देशन में भीलवाडा पुलिस द्वारा ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर ठगी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान आईपीएस जतिन जैन ;प्रोद्ध के नेतृत्व में महाराष्ट्र, ओड़िशा व उत्तराखंड में साइबर ठगी की शिकायतों में वांछित आरोपी वाहिद हुसैन पिता हाफिज मोहम्मद सद्दीक उम्र 30 वर्ष निवासी अनमोल नगर पुलिस थाना भीमगंज जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया और सम्बंधित पुलिस थानों को सूचना दी गई है । वही आरोपित के पास से जो सामान जप्त किया है जिनमे फ्रॉड ट्रांजक्शन का पता चला है । जिन पर देशभर में दर्ज अन्य शिकायतों की जानकारी लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान ग्लोबल बुक्स के नाम से भी एक QR Code मिला है । जिसके बैंक के पूल अकाउंट पर 10036 शिकायतें व 223 एफ आई आर होना ज्ञात हुआ है । ऐसे पूल अकाउंट के सम्बन्ध में सम्बंधित बैंक नोडल से संपर्क कर जांच की जाएगी । टीम में

अंकित यादव कोंस्टेबॉल साइबर सैल, रामप्रसाद वैष्णव, साइबर सेल, थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी कोतवाली, हैड कांस्टेबल सज्जन सिंह,कांस्टेबल बीरबल, राजेश, ओमप्रकाश, अर्चना महिला कांस्टेबल, गुड्डी बाई शामिल थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES