रोहित सोनी
आसींद। अब तक साइबर ठगो द्वारा बैंक ओ.टी.पी फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर पैसे मांग कर ठगी कर रहे थे लेकिन,अब साइबर ठग नए तरीके से ठगी करने लगे है। अगर आपके बच्चे है ओर फोन चलाते है तो सावधान हो जाए क्योंकि ठगों ने एक नया तरीका खोज निकाला है जिसमे आपको लुभाने जैसे लोभ देंगे। और बोलेंगे की आपने इनाम जीता है। जिसमें आईफोन लैपटॉप आदि का जिक्र किया जाएगा। कॉल के बाद आपको व्हाट्सएप पर इन सारे इनाम के फोटो और वीडियो भेजे जाएंगे। फिर व्हाट्सएप कॉल करते हुए बच्चे का ब्रेनवाश किया जाएगा ऐसा ही मामला शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के बरसनी गांव के 14 साल के बच्चे के साथ हुआ जिसका नाम दीपक भाटी है। दीपक को एक फेक कॉल आता है जिसमें उसको आईफोन व लैपटॉप के विजेता होने का ऑफर दिया जाता है। उसके बाद एक नंबर पर कॉल करने की जानकारी दी जाती है दीपक द्वारा उसे नंबर पर कॉल करने पर दीपक को 6 हजार रुपए फोनपे पर डालने की बात कही जाती है। नहीं डालने पर व्हाट्सएप पर मारपीट के वीडियो डालकर डराया जाता है और साइबर ठगो द्वारा कहा जाता है कि आपके घर पुलिस भेजी जा रही है 6 हजार रूपए डाले नहीं तो आपके माता और पिता और आपके भाई बहन के साथ झूठा मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनके साथ मारपीट की जाएगी ऐसे में दीपक भाटी डर जाता है। और रोने लगता है उसके बाद अंकल सुनील भाटी को इसकी जानकारी लगती है। और सुनील भाटी के द्वारा बात करने पर साइबर ठगो द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करके फोन काट दिया जाता है। जैसे ही इसकी जानकारी शंभूगढ़ पुलिस के पास पहुंचती है पुलिस भी मौके पर पहुंचती है और लोगों को जागरूक रहने की अपील करती है। शंभूगढ़ थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि बरसनी कस्बे में ज्यादातर बच्चे मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे है और उसमें गेम खेलते है ऐसे में उन्हें अधिक सावधान रहने की जरूरत है, साइबर ठग अब बच्चे को ठगी का शिकार बना रहे हैं।