Homeराजस्थानजयपुरसायबर क्राइम के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

सायबर क्राइम के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

कब्जे से 07 एंड्रॉयड मोबाइल, 10 सिम कार्ड व 6 बाइकें भी जब्त

रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग:स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने नकली सोने जैसी पीतल की इंटों को सस्ते दामों में बेचने का विज्ञापन डालकर व अनजान लोगों से डिलेवरी चार्ज के रूप में रुपए ठगने के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से 7 एंड्रॉयड मोबाइल मय सिम कार्ड व 6 बाइक भी जप्त की गई है। जुरहरा थाना अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि रविवार को जिला सायबर टीम की सहायता से एवं रेंज स्पेशल टीम, जिला स्पेशल टीम व थाना जुरहरा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम भण्डरा से सबलगढ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बैठकर सायबर ठगी कर रहे तीन आरोपियों को पकडकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को रेंज स्पेशल टीम, जिला स्पेशल टीम एवं थाना जुरहरा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम भण्डरा से सबलगढ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बैठकर सायबर ठगी कर रहे आरोपी धारासिंह पुत्र अतर सिंह जाति जाटव निवासी ग्राम भण्डारा थाना जुरहरा, नासिर पुत्र लियाकत जाति मेव निवासी खेडली गुमानी थाना जुरहरा, मौसिम पुत्र रफीक जाति मेव निवासी ईदगाह के पास जुरहरा थाना जुरहरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 एण्ड्रोईड मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड व 6 मोटरसाईकिल जब्त की गई हैं। थानाधिकारी ने बताया कि मौके से सात मुल्जिमान रिजवान पुत्र लियाकत निवासी खेडली गुमानी थाना जुरहरा, मनीष उर्फ मुल्ला पुत्र सुबान निवासी अहलवाडी थाना जुरहरा, रब्बस पुत्र सुबान निवासी अहलवाडी थाना जुरहरा, राहिल उर्फ आंकडी पुत्र अली मौहम्मद निवासी भण्डारा थाना जुरहरा, अजय कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी भण्डारा थाना जुरहरा, आरिफ पुत्र दीनू निवासी परेही थाना जुरहरा, सोहिल पुत्र सहीद निवासी परेही थाना जुरहरा खड़ी फसल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश की जा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES