Homeभीलवाड़ावर्तमान समय में समाज साइबर अपराध से सजग और सतर्क रहना ही...

वर्तमान समय में समाज साइबर अपराध से सजग और सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है : पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव

(पंकज पोरवाल)

लायन्स क्लब भीलवाड़ा की आरसी/जेडसी विजिट मीटिंग में साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

भीलवाडा।  लायन्स क्लब भीलवाड़ा द्वारा होटल सेवन स्टोन, गायत्री आश्रम में क्लब की आरसी/जेडसी मीटिंग एवं साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन पवन पंवार (एडवोकेट) ने की। अध्यक्ष लायन पवन पंवार (अधिवक्ता) ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ सहभागिता करते हुए कंप्यूटर प्रेजेंटेशन के माध्यम से साइबर अपराधों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने डिजिटल युग में बढ़ती साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड और डेटा सुरक्षा जैसी चुनौतियों के प्रति सचेत किया। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ’’वर्तमान समय में समाज साइबर अपराध से अत्यधिक प्रभावित है। ऐसे में आमजन का सजग और सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है।’’ कार्यक्रम के दौरान भीलवाड़ा पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सतर्कता टिप्स व्हाट्सएप के माध्यम से सभी सदस्यों को डिजिटल रूप में साझा किए गए एवं लायन्स क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की। बैठक के दौरान रीजन चेयरमैन लायन विनोद सिंघवी एवं जोन चेयरमैन लायन चांदमल सोमाणी की आधिकारिक यात्रा भी संपन्न हुई। क्लब अध्यक्ष लायन पवन पंवार ने वर्ष 2025-26 की गतिविधियों और क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। अतिथियों ने क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, शहर के समस्त उप अधीक्षक एवं थानाधिकारी(एसएचओ) मय साईबर टीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वाइस प्रेसिडेंट(प्रथम)लायन ललित सांखला(एडवोकेट) द्वारा किया गया। अंत में सचिव लायन राजेश ढाका ने उपस्थित पुलिस प्रशासन, लायन सदस्यों, पदाधिकारियों एवं लायन लेडीज़ का आभार व्यक्त किया। सभी ने उक्त कार्यक्रम की सराहना की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES