Homeभीलवाड़ाबालिका शिक्षा को गति देगा साइकिल वितरण, 9वीं की छात्राओं को मिले...

बालिका शिक्षा को गति देगा साइकिल वितरण, 9वीं की छात्राओं को मिले आत्मनिर्भरता के पंख: विधायक डॉ. बैरवा

(महेन्द्र नागौरी)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल|बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने एवं ग्रामीण अंचल की छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने की दिशा में राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी साइकिल वितरण योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, शाहपुरा में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. लालाराम बैरवा के मुख्य आतिथ्य में कक्षा 9वीं की छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें वितरित की गईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. बैरवा ने कहा कि यह योजना बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में साधनों के अभाव के कारण कई छात्राएं पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाती हैं, ऐसे में साइकिल वितरण से विद्यालय तक पहुंच आसान होगी और शिक्षा में निरंतरता बनी रहेगी।
विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने कहा कि साइकिल के दो पहिए छात्राओं के शैक्षणिक जीवन की गति को नई दिशा देंगे और उन्हें लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई।
जिला मंत्री राजेंद्र बोहरा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शाहपुरा के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लाई जा रही हैं। नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी ने सरकार की बालिका शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को सराहनीय बताया। आभार प्रदर्शन व्याख्याता राजेश धाकड़ ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्यनारायण कुमावत, समाजसेवी चिनार बैरवा, महामंत्री जितेंद्र पाराशर, पार्षद स्वराज सिंह शेखावत सहित शिक्षकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES