राजेश कोठारी
करेडा। 69वी जिला स्तरीय खेल साइक्लिंग प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में धापडा की टीम विजेता रही। जिसका धापडा पहुचने पर स्वागत किया गया। शारीरिक शिक्षक बाबू लाल रेगर ने बताया कि 14 वर्षिय बालक बालिका की जिला स्तरीय प्रतियोगिता रायपुर के कलाल खेडी में आयोजित हुई। जिसमें छात्रा वर्ग में निशा कुमारी, टीना कवंर, खूशबू कुमारी ने गोल्डमेडल और छात्र वर्ग में रामदेव सिंह रावत ने गोल्डमेडल, भावेश व विनोद ने रजत पदक, बबलू सिंह ने रजत पदक जीता।
वहीं वहीं गुलाबपुरा मे आयोजित योगा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रानू कुमारी का राज्य स्तर पर चयन हुआ।। वहीं विजेता टीम का धापडा पहुचने पर ग्रामीणों द्वारा खिलाडियों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए गाँव में जूलूस निकाला गया। इस दौरान उप सरपंच सवाई सिंह, लादू सिंह, संस्था प्रधान सोहन लाल मीणा, नारायण सिंह, प्रताप सिंह, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे