Homeभीलवाड़ारेगुलेटर में आग लगने से तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटा

रेगुलेटर में आग लगने से तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटा

धमाका इतना जोरदार था कि घर के ऊपर लगे टीन शेड के परखच्चे उड़े|

दीपक राठौर

बिजौलियाँ|स्मार्ट हलचल|बिजौलिया उपखंड क्षेत्र के पीपली का डेरा गांव में तड़के एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद धमाका हो गया। धमाके की आवाज करीब डेढ़ किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाका और हादसा इतना तेज था कि टीन शेड से बनी छत तक उड़ गई।
मामला आज सवेरे समय तकरीबन 5 बजे पीपली का डेरा निवासी भोजराज बंजारा के घर में पत्नी द्वारा चाय बनाते समय अचानक सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लग गई। आग देखकर परिवार के लोगों ने कंबल एवं कपड़े डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग के ज्यादा बढ़ने से परिजन घर छोड़कर बाहर की ओर निकले एवं पड़ोसियों को सूचित किया। कुछ देर बाद अचानक सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ। तेज धमाके से घर के ऊपर लगे टीनशेड के छप्पर भी उड़ गए। हादसे के बाद घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, साथ ही घर की दीवारों में भी दरारें आ गई। धमाके की आवाज करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई दी। कुछ ही देर में हादसे के स्थान पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर -चूल्हा मिला था|

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES