राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा । शहर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पांसल में पाल के बालाजी स्थित हनुमान मंदिर में जो नेशनल हाईवे पर स्थित है वहां पर रविवार को दान पेटी को खोला गया जिसमें सांप निकला एक बार तो वहां के भक्तों ने इस नजारे को देखकर आश्चर्य किया कि यह इस दान पेटी में किस तरह आया जैसे-जैसे बात फैली वहां पर देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया संभावित इस तरह की यह पहली घटना है इसको देखकर लोगों ने बहुत ही आश्चर्य प्रकट किया ।