Homeभीलवाड़ाडाबला कचरा में साइबर अपराधों से बचाव का जागरूकता कार्यक्रम

डाबला कचरा में साइबर अपराधों से बचाव का जागरूकता कार्यक्रम

शाहपुरा -मूलचन्द पेसवानी
बैंक ऑफ इंडिया, शाहपुरा शाखा की ओर से क्षेत्र के ग्राम पंचायत डाबला कचरा में शुक्रवार को साइबर अपराधों से बचाव एवं सतर्कता पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को बदलते डिजिटल युग में सुरक्षित लेनदेन के प्रति जागरूक करना था।
शाखा प्रबंधक जाफर अली ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में थोड़ी-सी लापरवाही भी बड़ी आर्थिक हानि का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी फोन कॉल, फर्जी वेबसाइट, सोशल मीडिया और ओटीपी के माध्यम से लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपनाते हैं। ऐसे में सजग रहना ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।
उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, बैंक अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड डिटेल्स या यूपीआई पिन साझा न करें। बैंक कभी भी फोन या मैसेज के माध्यम से ग्राहक से ऐसी गोपनीय जानकारी नहीं मांगता। साथ ही उन्होंने मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लिंक करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे किसी भी लेनदेन की सूचना तुरंत मिल जाती है, जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।
कार्यक्रम के दौरान साइबर सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण से संबंधित जानकारियाँ भी साझा की गईं। जाफर अली ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहा है ताकि ग्रामीण भी डिजिटल सेवाओं का सुरक्षित रूप से लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी अपनी समस्याएँ रखीं और समाधान की मांग की। शाखा प्रबंधक ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बैंक ऑफ इंडिया की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न केवल जागरूकता बढ़ती है, बल्कि डिजिटल बैंकिंग के प्रति भरोसा भी मजबूत होता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES