Homeभीलवाड़ाश्री प्राज्ञ जैन महिला मंडल ने दादाबाड़ी जैन मंदिर किया जीवदया सेवा...

श्री प्राज्ञ जैन महिला मंडल ने दादाबाड़ी जैन मंदिर किया जीवदया सेवा कार्य

स्वर्गीय श्रीमती मंजू देवी बाफना की पुण्य स्मृति में बाफना परिवार का रहा सहयोग

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा स्थित दादाबाड़ी जैन मंदिर प्रांगण में श्री प्राज्ञ जैन महिला मंडल के तत्वावधान में कबूतरों को अनाज डालने का सेवा कार्य किया गया। अध्यक्ष मधु मेडतवाल ने बताया कि मानव मात्र ही नहीं, सभी जीवों के प्रति करुणा और संवेदना का भाव जगाने वाले इस कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर मंडल की संरक्षिका बसंता डांगी व सुनीता पीपाड़ा ने संदेश दिया कि “जीव दया ही सच्ची पूजा है, और हर प्राणी में भगवान का वास है।” कार्यक्रम का उद्देश्य जीवदया के माध्यम से समाज में सहानुभूति, सेवा और पर्यावरण संरक्षण का भाव जागृत करना रहा। मंत्री मधु लोढ़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वर्गीय श्रीमती मंजू देवी बाफना की पुण्य स्मृति में सुंदरलाल बाफना संदीप व प्रदीप शोभित बाफना परिवार की तरफ से इस कार्यक्रम में सहयोग रहा। अंत में सभी ने नियमित रूप से इस प्रकार के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में मंजू पीपाड़ा इंदिरा डांगी नीलू पानगढ़िया सुशीला चपलोत ज्योति पोखरणा विमला देवी खमेसरा अर्पिता खमेसरा शांता देवी बाफना पारस देवी बाफना नेमा बाफना पिंकी कोठारी सीमा बाफना सविता बाबेल शीतल डांगी सरिता चौधरी, रजनी डोसी, मैना लोढ़ा, ऋषिका खमेसरा, रचना पोखरणा, चंचल कोठारी सहित मंडल की बहने उपस्थित रहीं। मंत्री मधु लोढ़ा ने सभी का आभार अभिव्यक्त किया कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात नीलू पानगढ़िया के द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES