भीलवाड़ा । जिला दाधीच मंडल भीलवाडा के तत्वाधान में विश्वेश्वर तिवाड़ी दाधीच भवन में महर्षि दधीचि जयंती को मनाने के संधर्भ में बैठक आहूत हुई जिसमे समाज जन से चर्चा की गई। सभी ने अपनी अपनी राय रखी। तत्पश्चात निर्णय लिया गया कि 31 अगस्त रविवार के दिन महर्षि दधीचि जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। 31अगस्त को प्रातः 7 बजे दधिची उद्यान में पूजा अर्चना की जाएगी,उनके बाद 8 बजे प्रातःमाँ दधिमथी मंदिर आजाद नगर मै पूजा अर्चना, 9 बजे सुभाष नगर स्थित दाधीच सामुदायिक भवन में दधिची ऋषि कि आरती पूजा होगी। 10 बजे दधिची उद्यान सीताराम जी की बावड़ी से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो मुख्य बाजारों से होकर वापिस दधिची उद्यान पर समाप्त होगी।
शोभायात्रा के पश्चात आम सभा विश्वेश्वर तिवाड़ी दाधीच भवन प्राइवेट बस स्टैंड के पास रखी है। आमसभा के पश्चात स्नेहभोज समाज के सहयोग से रखा गया है। सभी समाजजन सहयोग प्रदान करे। बैठक में जगदीश शर्मा,जमनालाल जोशी,डॉ सत्यनारायण शर्मा,घनश्याम थानेदार, हरिप्रकाश कंठ, हरीप्रसाद व्यास, निर्मल जोशी, रमेश शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, कैलाश आचार्य, पीयूष पाटोदिया, राजेश कुदाल, परमेश्वर शर्मा,नीरज तिवाड़ी, सत्यप्रकाश तिवाड़ी, कला कुदाल, रेखा कुदाल आदि समाजजन उपस्थित रहे।