भीलवाड़ा । अखिल भारतीय दाधीच ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा गरबा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में आयोजित गरबा डांडिया महोत्सव में दाधीच समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बालिकाओं के लिए गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला गरबा जैसे विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए गए। अध्यक्षा सावित्री शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन आचार्य ने की, मुख्य अतिथि गायत्री आचार्य रही, विशिष्ठ अतिथि सुमित्रा जोशी हुरड़ा ओर मेघा दाधीच, एडमिनिस्ट्रेटर, सुजस स्कूल, बनेड़ा रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ श्रद्धा आचार्य, सोनी हॉस्पिटल, प्रीती दाधीच, एम पी एस, भावन आसोपा थी। भजन गायिका सुरभि दाधीच द्वारा प्रस्तुत किए गए। एंकरिंग सुश्री अर्चिता ने किया। निर्णायक टीम द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागियों के नाम चुने। आए हुए मुख्य अतिथियों द्वारा पुरुस्कार प्रदान किए गए। अध्यक्षा सावित्री शर्मा ने आई हुई सभी महिलाओं का स्वागत,सम्मान और आभार प्रकट किया।


