भीलवाड़ा । अत्यंत हर्ष हे की दधिमथी प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष्य में 26 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजेसे रक्तदान शिविर रखा गया हे जिसका पोस्टर विमोचन शुक्रवार को दधिमथी मंदिर में किया गया । दीपक शर्मा ने बताया की शिविर सयोजक राजेश तिवाड़ी को बनाया गया इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष हरि प्रकाश कंठ, दाधीच मंडल के जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा ,भेरू लाल कला श्री ,ओमप्रकाश कंठ, लाजपत आचार्य ,अशोक शर्मा, ओम जोशी, दिनेश दीवाना, योगेश दाधीच, विक्रम दाधीच , मनीष आसोपा, कुश आचार्य, लोकेश भट्ट कमलेश आचार्य, कुलदीप जोशी, मनीष तिवाड़ी , अभी व्यास , मनोज दाधीच,जय श्री व्यास,कला कुदाल, सावित्री शर्मा आदि समाज जन उपस्थित थे । सभी ने शिविर को सफल बनाने का संकल्प लिया