Homeभीलवाड़ादाधीच समाज न्यास की बैठक संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा वरिष्ठ...

दाधीच समाज न्यास की बैठक संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

भीलवाड़ा । दाधीच समाज न्यास कार्यकारिणी की बैठक दधिमती मंदिर आजाद नगर पर हरिप्रकाश कंठ की अध्यक्षता में आयोजित हुई । महामंत्री हार्दिक कुदाल ने बताया कि कार्यकारिणी के श्रेष्ठ वरिष्ठ जन मातृशक्ति और युवा साथियों की पूर्ण भागीदारी रही । बैठक में आपस में सभी का परिचय हुआ सबका दुपट्टा पहन कर स्वागत किया गया वरिष्ठ जनों का सम्मान हुआ । बैठक में शिक्षा चिकित्सा के लिए क्या कर सकते हैं उस पर चर्चा हुई । भीलवाड़ा शहर विस्तृत है सभी जगह दाधीच बंधु रहते हैं उसके लिए शहर के 10 या 11 भाग में भाग प्रमुख के बारे में चर्चा हुई एक-एक प्रमुख और उनके साथ 10 की टीम बने ऐसा प्रयास करेंगे। चैत्र नवरात्र में मां दधिमती के मंदिर पर मातारानी की पूजा अर्चना और शयन आरती के लिए सर्वसम्मति से बात हुई । सभी कार्यकारिणी से आग्रह किया की शयन आरती में 9 दिन तक प्रतिदिन दो-तीन परिवार कार्यकारिणी के ओर समाज के बंधु सपरिवार वहां पहुंचे और भजन और शयन के आनंद लेने माता रानी के दर्शन करने जरूर पधारे । बैठक में ब्राह्मणों की कूई पर जो जगह है वहां के लिए समिति बनाने का निर्णय हुआ। गुल मंडी में समाज की जो जगह है उसके लिए भी प्रमुख रूप से चर्चा हुई और पटरी के उस पार समाज की कोई बड़ी जगह नहीं है उसके लिए भी आगे क्या कर सकते हैं। उसके लिए भी चर्चा हुई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES