सांवर मल शर्मा
आसींद / शंभूगढ़ । शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 148 डी पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। शंभूगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल सत्यनारायण खटीक ने बताया कि रविवार देर शाम रूपपुरा–अंटाली निवासी नरपत सिंह पिता धन सिंह (उम्र 18 वर्ष), भगवत सिंह पिता गणपत सिंह (उम्र 19 वर्ष) एवं पृथ्वी सिंह पिता जसवंत सिंह (उम्र 16 वर्ष) नेशनल हाईवे 148 डी पर रूपपुरा चौराहा स्थित पंकज होटल के पास खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पास में खड़ी थी। इसी समय अटाली की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में नरपत सिंह एवं भगवत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पृथ्वी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पृथ्वी सिंह को तत्काल गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उदयपुर रेफर किया गया। वहीं दोनों मृतकों के शवों को गुलाबपुरा मोर्चरी में रखवाया गया। सोमवार को परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ओर चालक की तलाश जारी है।


