जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के सरदारनगर गांव स्थित दादू में चैत्र नवरात्र नवरात्र स्थापना के साथ ही सामुहिक राम नाम संकीर्तन शुरू हुआ । दादू दयाल आश्रम में 9 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाले सामुहिक रामनाम संकिर्तन मंगलवार को पुजा अर्चना के साथ संत श्री रामदास जी महाराज, संत श्री हरि किशन दास जी महाराज (समलेठी आश्रम) संत श्री परमानंद दास जी महाराज, रामप्रसाद कुमावत, शंकर कुमावत, संपत माली ,ओम प्रकाश कुमावत, प्रहलाद कुमावत, पंडित कन्हैया लाल जोशी, राजू लाल कुमावत, सहित अन्य श्रृद्धालु उपस्थित थे ।