जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के सरदारनगर गांव स्थित दादू द्वारा में अगले महीने आयोजित नौ दिवसीय महोत्सव को लेकर के मंगलवार रात्रि सर्व समाज के गणमान्य लोगों की बैठक चारभुजानाथ मंदिर परिसर में आयोजित हुई । बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने आयोजन की सर्वसम्मति से चारभुजा नाथ के जयकारे के साथ सहमति प्रदान कि गई । पूज्य गुरुदेव की कृपा से संत श्री हरि किशन दास जी महाराज समलेटी वालों के सानिध्य में 13 से 21 मई तक होने वाले इस नव दिवसीय आयोजन के अवसर पर 9 अप्रैल चैत्र नवरात्रि से 21 मई तक सामूहिक राम नाम संकीर्तन होगा। नौ दिवसीय महोत्सव का आगाज 13 मई को विशाल कलश यात्रा के साथ होगा इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा,भक्तमाल कथा,सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा भजन संध्या,नित्य हवन यज्ञ,श्री दादू वाणी जी के अखंड पाठ होंगे।
21 मई को पूर्णाहुति के रूप में 151 गांवों की हरि बोल प्रभात फेरीया,भव्य श्री दादू वाणी शोभा यात्रा व सरदार नगर एवं आसपास के गांवो का विशाल भंडारा (पंगत प्रसादी) के साथ यह आयोजन संपन्न होगा।
बैठक के अंत में संत परमानंद दास जी महाराज द्वारा सभी का आभार जताया गया