भीलवाडा । नगर परिषद भीलवाड़ा क्षेत्र में कुल 145 नए डेयरी बूथ लगाए जाना है जिसके लिए नगर परिषद में आवेदन लिए जा रहे हैं। अगर आप भी डेयरी बूथ लगाने के इच्छुक है तो निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भर के नगर परिषद के पीबीएक्स रूम कमरा न 6 में कल ही जमा कराएं। फॉर्म के साथ मूल निवास/राशन कार्ड/अन्य पहचान पत्र (आधार/जन आधार/अन्य) साथ संलग्न करे । यह ध्यान रखे कोई राशि फॉर्म के साथ जमा नही करवानी है । फॉर्म में डेयरी बूथ का स्थान भर सकते है या खाली छोड़ सकते है । आपका डेयरी बूथ के लिए चयन हो जाने के बाद 20 वर्ष के लिए 12000र जमा करवाने होंगे, एक केबिन 6×6, डीफ्रीज़, विजीकूलर स्वयँ खरीदना होगा। किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए अमृतलाल खोईवाल, ज़िला परियोजना अधिकारी नगर परिषद से 9252060710 पर व्हाटसअप करके या कॉल करके जानकारी ले सकते है।